बड़वानी। बडवानी जिले की सेंधवा शहर पुलिस ने अवैध हथियारों के खिलाफ फिर से बड़ी कार्रवाई की है। एक बार फिर पुलिस ने राजस्थान के बाड़मेर निवासी अंतर राज्यीय हथियार तस्कर पीराराम को गिरफ्तार कर उसके पास से 17 फायर आर्म्स जब्त किए है।
बीते दो माह में पुलिस ने 71 फायर आर्म्स और 25 कारतूस सहित बड़ी मात्रा में हथियार बरामद किए है। पूर्व में भी आरोपी दो बार अवैध हथियार ले जा चुका ही। दरअसल एबी रोड पर हुंडई कार के शोरूम के सामने एक व्यक्ति काले रंग का झोला लेकर खड़ा था जिसको घेराबंदी कर पकड़ने पर उसके पास से झोले में एक रिवॉल्वर, चार पिस्टल और 12 देसी कट्टे मिले। आरोपी ने ये हाथियार उमरटी निवासी एक सिकलीगर से खरीद है।
No comments:
Post a Comment