भोपाल। स्वामी विवेकानंद और आजाद हिंद फौज के सेनानी सुभाषचंद्र बोस के बाद भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ही एक मात्र ऐसे नेता है जिनके नेतृत्व को दुनिया ने स्वीकार किया है। प्रधानमंत्री श्री मोदी जी दुनिया के एक मात्र ऐसे विरले नेतृत्व है, जिन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान एक घन्टे की भी छुट्टी नही ली। उनका व्यक्तित्व और कार्यशैली हम सभी के लिए अनुकरणीय है। यह बात भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और सासंद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने बुधवार को रविंद्र भवन में आयोजित “मन की बात नॉट ऑउट 100 मैराथन सेमिनार“ के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए कही।
श्री शर्मा ने कहा कि मोदी जी “मन की बात का कार्यक्रम“ उनके मन की बात नही है, ये देश के 140 करोड़ लोगों की मन की बात है जो कि मोदी जी सबसे बात करके उनके बीच विषय रखते हैं। उन्होंने श्रोताओं से कहा कि इस सेमीनार में जो 100 संकल्प तय किए गए हैं उनको यदि हमने मन में उतार लिए तो यह सफल होगा क्योंकि जब हम अपने लक्ष्य को लेकर सपने देखेंगे और उन पर कार्य करेंगे तभी तो हमारे सपने पूरे होंगे। श्री शर्मा ने बताया कि बुधवार 23 अगस्त से आरंभ हुआ मन की बात नॉटआउट 100 सेमिनार लगातार 100 घन्टे चलने के बाद 27 अगस्त रविवार को समाप्त होगा जिसमें देश और विदेश के विभिन्न वक्ता जुड़ेंगे।
No comments:
Post a Comment