रतलाम। रतलाम के पिपलोदा नगर में सुबह-सुबह स्कूली बच्चों ने प्रभात रैली निकालकर हर घर तिरंगा को लेकर तिरंगा यात्रा निकाली गई। वहीं करीब 10 मिनट बाद ही पानी से पेड़ गिरा जिससे एक बाइक चपेट में और विद्युत के तार पर गिरने से एक विद्युत ट्रांसफार्मर और दो पोल क्षतिग्रस्त हुए है।
आपको बता दे की सीएम राइस स्कुल की हर घर झंडा अभियान को लेकर मेंन रोड से प्रभात फेरी निकल रही थी, 10 मिनट पहले ही प्रभात फेरी निकली तो नन्हें नन्हें बच्चे इस पेड़ की चपेट मे आ जाते। गरिमत रही की बारिश होने से बाइक सवार अपनी बाइक ख़डी करके साइड मे खड़ा था तभी पेड़ गिरा तो ट्रांसफ़ार्म सहित बाइक को चपेट मे ले लिया और बड़ा हादसा टल गया।
No comments:
Post a Comment