Breaking

24 August 2023

नवमतदाता सदस्यता अभियान 25 को कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में


 भोपाल।
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशव्यापी नवमतदाता सदस्यता अभियान के तहत भोपाल जिले का सदस्यता अभियान कार्यक्रम 25 अगस्त को अपरान्ह 3 बजे से कुशाभाउ ठाकरे सभागार में किया जाएगा। 

कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री एवं चुनाव प्रबंधन समिति के प्रदेश संयोजक श्री नरेन्द्र सिंह तोमर, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा, प्रदेश मंत्री श्री रजनीश अग्रवाल, भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष श्री वैभव पंवार, पार्टी के जिलाध्यक्ष श्री सुमित पचौरी उपस्थित रहेंगे। इस अवसर पर जिले के 500 से अधिक नवमतदाताओं को पार्टी की सदस्यता दिलायी जाएगी। मध्यप्रदेश भारतीय जनता पार्टी द्वारा नवमतदाता सदस्यता अभियान प्रदेश की सभी 230 विधानसभा सीटों पर आयोजित किया जा रहा है, जिसके तहत नवमतदाताओं की पार्टी की प्राथमिकी सदस्यता दिलवाई जाएगी। इस महाभियान की शुरूआत ग्वालियर में हुई वृहद कार्यसमिति की बैठक में केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने की थी। उसके बाद से यह अभियान पूरे प्रदेश में आयोजित किया जा रहा है। 


No comments:

Post a Comment

Pages