Breaking

12 August 2023

जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों मेंचली गोलियां, 3 गंभीर रूप से घायल

 मुरैना। निरार थाना क्षेत्र के अंर्तगत आने वाले गांव चांचुल में चली दर्जनों गोलियां। जिसके कारण चारों ओर चीख पुकार मच गई। जिसमें दोनों पक्षों के 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में पहले पक्ष में हरिओम गुर्जर के गर्दन में गोली लगी और दूसरे पक्ष में बीरबल गुर्जर 40 साल के कंधे में गोली लगी और बकीला गुर्जर के सिर में चोट आई है।

 घटना की जानकारी मिलते ही जौरा डायल 100 मौके पर पहुंची और घायलों को जौरा अस्पताल लाया गया। जिसके बाद घायलों को इलाज के बाद जौरा अस्पताल से जिला अस्पताल मुरैना के लिए रैफर कर दिया गया। वहीं परिजनों का ने कहा कि हमने लगता निरार थाना प्रभारी पीएस यादव को फोन लगाया लेकिन वह अब तक एक्शन में नहीं आए। जिसके बाद जौरा पुलिस को फोन लगाया तो जौरा पुलिस की डायल 100 मौके पर पहुंची जिसमें जौरा थाना प्रभारी के साथ दो लोग डायल 100 ड्राइवर बंटी धाकड़ और आरक्षक धीरसिंह जाट मौके पर पहुंचे । 



No comments:

Post a Comment

Pages