Breaking

04 August 2023

मध्यप्रदेश के 80 स्टेशनों का होगा पुर्नविकास

 


भोपाल -
रेलवे स्टेशनों को विश्व स्तरीय प्रतिष्ठानों में पुनर्विकसित करने का काम देश भर में तेजी से किया जा रहा है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिनांक 06 अगस्त 2023 को  वीडियों कांफ्रेंसिंग के माध्यम से अमृत भारत स्टेशन स्कीम के तहत एक साथ 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास का शिलान्यास होने जा रहा है।

 जिसमें मध्यप्रदेश के 80 से अधिक स्टेशनों का अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत पुनर्विकास किया जायेगा।यह जानकारी आज डीआरएम देवाशीष त्रिपाठी नें बताया कि अमृत भारत स्टेशन योजना‘‘ के अंतर्गत भोपाल मंडल के कुल 11 स्टेशनों का चयन किया गया है। जिसमें इटारसी जंक्शन, गुना, गंजबासौदा, संत हिरदारामनगर, ब्यावरा राजगढ़, शिवपुरी, रुठियाई, बानापुरा, विदिशा, नर्मदापुरम, हरदा स्टेशन शामिल हैं। भोपाल मंडल के इन 11 स्टेशनों पर कुल 235.2 करोड़ की लागत से उन्नयन कार्य किये जाने हैं। इस योजना के अंतर्गत चयनित स्टेशनों में स्टेशन भवन का सुधार और स्थानीय कला तथा संस्कृति के तत्व का समावेश करते हुए सौंदर्यीकरण किया जाएगा साथ ही सर्कुलेटिंग एरिया और आगमन/प्रस्थान बिल्डिंग का भी पुनर्विकास किया जाएगा। जिनमें स्टेशन पहुंच मार्ग के लिए नई सड़कें, पैदल पथ, पार्किंग तथा सुगम यातायात की सुविधा सुनिश्चित की जाएगी। 


No comments:

Post a Comment

Pages