ये उनका आंतरिक मामला हैं कांग्रेस इसको बनाती है... इससे हमारा बहुत सरकार नहीं है..
- लेकिन एक बात जरूर देखें माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी कहते हैं कि कांग्रेस किसी बात की गारंटी है, तो 20 लाख करोड़ के घोटाले की गारंटी है... दूसरे परिवारवाद की गारंटी है
- उनके कमेटियों में जो दिखाई भी देता है कि बेटा भी कमेटी के अंदर तो पिता भी कमेटी में कमलनाथ जी और नकुल नाथ जी दोनों कमेटी मे... यह परिवारवाद को चरितार्थ करने वाली कमेटी है
- एक बात जरूर मुझे ध्यान में आती है कमलनाथ जी ने चोट कर दी दिग्विजय सिंह के साथ, क्योंकि वह भी अपने बेटे के लिए लगातार प्रयासरत हैं
- मैंने तो पहले ही कहा था कि देश के अंदर गांधी परिवार और मध्य प्रदेश के अंदर दो परिवार.... कमलनाथ जी अपने बेटे को स्टेबलिश करना चाहते हैं और दिग्विजय सिंह अपने बेटे को
- कमेटी में जो ध्यान में आता है नकुलनाथ जी तो है लेकिन दिग्विजय सिंह के बेटे नहीं हैं... बड़ी चोट कर दी, कमलनाथ जी ने दिग्विजय सिंह के साथ
No comments:
Post a Comment