Breaking

06 August 2023

किसी मुगालते में ना रहे कांग्रेस : जयभान सिंह


 ग्वालियर।
मप्र विधानसभा चुनाव की तैयारी के बीच आज ग्वालियर संभाग की बैठक में पहुंचे वरिष्ठ नेताओं ने एक बार फिर दावा किया कि मध्य प्रदेश में भाजपा की ही सरकार ही आयेगी। नेताओं ने कहा कि कांग्रेस किसी मुगालते में न रहे।

ग्वालियर संभाग की बैठक में शामिल होने पहुंचे पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि चुनाव पूर्व तैयारियों को लेकर बैठक हो रही हैं, भाजपा में इस तरह की बैठकें होती हैं, कार्यकर्ताओं को उनकी जिम्मेदारी बताई जाएगी, कैसे हमें जनता तक सरकार की बातें पहुंचानी हैं। कांग्रेस के जीत के दावे और मध्य प्रदेश में 2018 के परिणाम दोहराने के दावे को पवैया ने सिरे से ख़ारिज करते हुए कहा कि 2018 के मुगालते में कांग्रेस ना रहे तब की बात और थी अब की बात और है, मुझे कहीं भी शिवराज सरकार के खिलाफ कोई असंतोष दिखाई नहीं दे रहा, किसान से लेकर कर्मचारी, नौजवान तक सब खुश हैं प्रदेश की महिलाएं खुश हैं , इस बार सरकार के प्रतिजो बयार है वो अलग ही है, इसलिए  इस बार हमारी ही सरकार बनेगी और ज्यादा मजबूती के साथ बनेगी।


No comments:

Post a Comment

Pages