भोपाल। भारतीय जनता पार्टी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान को लेकर इस बार कुछ अधिक ही गंभीर दिखाई दे रही है। एक-एक कदम फूंक-फूंककर रखा जा रहा है। सबसे दिग्गज नेता इन राज्यों में चुनाव की कमान प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से संभाले हुए हैं। एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए भाजपा ने मध्यप्रदेश के लिए 39 उन सीटों के लिए अपने प्रत्याशी घोषित किए, जहां जीत के लिए उसे संघर्ष करना पड़ता है। इसमें कई सीटें तो ऐसी हैं जहां लंबे समय तक भाजपा चुनाव जीत ही नहीं पाई है। इस आशय की प्रेस विज्ञप्ति राष्ट्रीय महासचिव एवं मुख्यालय प्रभारी अरुण सिंह के हस्ताक्षर से जारी की गई है। छत्तीसगढ़ के 21 प्रत्याशियों की सूची जारी की गई है।
मध्य प्रदेश की 230 विधानसभासीटों में से 39 सीटों के लिए पहली सूची जारी कर दी गई है। ऐसा पहली बार हुआ है जब चुनाव की घोषणा से पहले ही प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी गई है। यह माना जा रहा है कि जिन मुश्किल सीटों पर जहां जीत की संभावना भी कम हो वहां प्रत्याशी को प्रचार करने के लिए पर्याप्त समय मिल जाएगा। केंद्रीय व स्थानीय नेतृत्व को यह भी पता चल जाएगा कि पार्टी द्वारा घोषित प्रत्याशी के विरुद्ध कौन नकारात्मक षड्यंत्र कर रहा है। इस प्रकार जिन सीटों पर संभावना कम है वहां भी जीत के रास्ते निकले जा सकते हैं। यहां उल्लेख करने वाली बात यह भी है कि पिछले दिनों से कांग्रेस इस प्रकार से प्रत्याशी घोषित किए जाने के संबंध में प्रचार कर रही थी लेकिन बाजी भाजपा की ओर से मार ली गई।
भाजपा ने पहली सूची के रूप में जिन स्थानों से प्रत्याशी घोषित किए हैं, उसमें सबलगढ़ श्रीमती सरला विजेंद्र रावत, सुमावली एदल सिंह कंसाना, गोहद अजा लाल सिंह आर्य, पिछोर प्रीतम लोधी, चाचौड़ा श्रीमती प्रियंका मीणा, चंदेरी जगन्नाथ सिंह रघुवंशी, बंडा वीरेंद्र सिंह लंबरदार, महाराजपुर कामाख्या प्रसाद सिंह, छतरपुर ललिता यादव, पथरिया लखन पटेल, गुन्नौर अजा राजेश कुमार वर्मा, चित्रकूट सुरेंद्र सिंह गहरवार, पुष्पराजगढ़ अजजा हीरा सिंह श्याम, बड़वारा अजजा धीरेंद्र सिंह, बरगी नीरज ठाकुर, जबलपुर पूर्व अजा अंचल सोनकर, शाहपुरा अजजा ओम प्रकाश धुर्वे, बिछिया अजजा डॉ विजय आनंद मरावी, बैहर अजजा भगत सिंह नेता, लांजी राजकुमार कर्राए, बरघाट अजजा कमल मसकोले, गोटेगांव अजा महेंद्र नागेश, सौंसर नानाभाऊ मोहोड़, पांढुर्ना अजजा प्रकाश उईके, मुलताई चंद्रशेखर देशमुख, भैंसदेही अजजा महेंद्र सिंह चौहान, भोपाल उत्तर आलोक शर्मा, भोपाल मध्य ध्रुवनारायण सिंह, सोनकच्छ अजा राजेश सोनकर, महेश्वर अजा राजकुमार मेव, कसरावद आत्माराम पटेल, अलीराजपुर अजजा नागर सिंह चौहान, झाबुआ अजजा भानु भूरिया, पेटलावद अजजा श्रीमती निर्मला भूरिया, कुक्षी अजजा जयदीप पटेल, धर्मपुरी अजजा कालू सिंह ठाकुर, राऊ मधु वर्मा, तराना अजा ताराचंद गोयल, घटिया सतीश मालवीय इस प्रकार भाजपा ने अपने प्रत्याशी घोषित किए हैं। इसमें अनुसूचित जाति और जनजाति के क्षेत्रों के प्रत्याशी की संख्या अधिक है।
No comments:
Post a Comment