07 August 2023

demo-image

पिकनिक मनाने गए परिवार की कार कुंड में गिरी


 इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में रौंगटे खड़े कर देने वाला हादसा सामने आया है।  दरअसल, रविवार देर शाम कार से इंदौर का एक परिवार पिकनिक मनाने सिमरोल के पास लोधिया कुंड गया था। जहां पर कार सीधे कुंड में जा गिरी। घटना का लाइव वीडियो सोशल मीडिया वायरल हो रहा है। वीडियो में परिवार सहित कार कुंड में गिरती हुई दिखाई दे रही है। हादसे के बाद आसपास के लोगों ने कुंड से कार में सवार परिवार को निकाला और उन्हें अस्पताल भिजवाया। 


सिमरोल से करीब 20 किलोमीटर दूर लोधिया कुंड के पास यह हादसा हुआ। जहां पर पिकनिक मनाने गए एक परिवार ने कुंड के मुहाने पर ही कार लाकर खड़ी कर दी। घटना के वक्त बीजलपुर का रहने वाला एक परिवार अपनी 12 साल की बेटी के साथ कार में बैठा हुआ था। अचानक से गाड़ी को धक्का लगा और गाड़ी सीधे कुंड में जा गिरी। घटना के वक्त 12 साल की लड़की और पिता गाड़ी में मौजूद थे, जो कि हादसे का शिकार हो गए। कुंड में नहा रहे लोगों ने पिता और बेटी की जान बचाई। इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है। 


No comments:

Post a Comment

Pages

undefined