Breaking

10 August 2023

मौसम की बेरूखी से लोग बेजार


 भोपाल।
लोगों को तेज गर्मी का सामना मानसून के मौसम में करना पड़ रहा है। इसका कारण मानसून की बेरुखी है।

 मौसम विभाग से मेरी जानकारी के मुताबिक 15 अगस्त तक किसी भी तरह का कोई सिस्टम मध्य प्रदेश में एक्टिव नहीं है। जिसके चलते बारिश हो सकती हो। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार एक ट्रफ़ लाइन उत्तरी यूपी होकर गुजर रही है जोकि बलिया होती हुई मणिपुर की ओर जा रही है। जिससे बारिश होने की संभावना केवल उत्तरी यूपी नॉर्थ ईस्ट के राज्यों में है। भोपाल सहित प्रदेश के सभी शहरों में किसी भी तरह की कोई मानसूनी बारिश नहीं होगी। लेकिन 15 से 18 अगस्त के बाद पर फिर अच्छी बारिश होने के अनुमान प्रदेश में है। 


No comments:

Post a Comment

Pages