Breaking

24 August 2023

demo-image

चैनल की पूर्व इंटरटेनमेंट प्रोग्रामिंग हेड क्षमा त्रिपाठी भाजपा में शामिल

%E0%A4%95%E0%A5%8D%E0%A4%B7%E0%A4%AE%E0%A4%BE

 भोपाल।
केन्द्रीय मंत्री व चुनाव प्रबंधन समिति के प्रदेश संयोजक श्री नरेन्द्र सिंह तोमर, केन्द्रीय मंत्री व प्रदेश सह चुनाव प्रभारी श्री अश्विनी वैष्णव, प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा, प्रदेश संगठन महामंत्री श्री हितानंद जी एवं प्रदेश मीडिया प्रभारी श्री आशीष अग्रवाल की मौजूदगी में गुरूवार को पार्टी कार्यालय में न्यूज चैनल भारत 24 की पूर्व इंटरटेनमेंट प्रोग्रामिंग हेड श्रीमती क्षमा त्रिपाठी ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। वरिष्ठजनों ने श्रीमती त्रिपाठी को अंगवस्त्र भेंटकर पार्टी में स्वागत किया। 

पार्टी जो जिम्मेदारी देगी उनका निष्ठा के साथ करूंगी निर्वहन

पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने के बाद श्रीमती क्षमा त्रिपाठी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी, राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा जी, प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के कुशल नेतृत्व में देश और प्रदेश में हो रहे विकास कार्यों एवं गरीब कल्याण की नीतियों से प्रभावित होकर एवं भाजपा की रीति-नीति से प्रभावित होकर आज मैंने प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा, केन्द्रीय मंत्री व प्रदेश सह चुनाव प्रभारी श्री अश्विनी वैष्णव, प्रदेश संगठन महामंत्री श्री हितानंद जी एवं प्रदेश मीडिया प्रभारी श्री आशीष अग्रवाल की उपस्थिति में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है। पार्टी मुझे जो अवसर प्रदान करेगी मैं उसका बखूबी निर्वहन करूंगी। 


No comments:

Post a Comment

Pages

undefined