भोपाल। बहुत खुशी हुई आप सबसे मिलकर, आपका समाज जनता से जुड़ा हुआ समाज है। जनता आपको सुनाती हैं और आप सुनते है। देश की तस्वीर आप सबके सामने है। प्रदेश में हर वर्ग परेशान है। मध्य प्रदेश में भ्रष्टाचार की कोई सीमा नहीं रही है। पैसे दो काम लो, यह आज भारतीय जनता पार्टी ने भ्रष्टाचार की व्यवस्था बना रखी है। मैं तो कहता हूं केश शिल्पी समाज के ऊपर बहुत बड़ी सामाजिक जिम्मेदारी है। आप सच्चाई से सबको अवगत कराते हैं। चुनाव में चार महीने बचे हैं, कांग्रेस की बात न करें, कमलनाथ की बात न करें, सच्चाई की बात करें, जनता को सच्चाई समझाएं, सच्चाई का साथ दें। चुनाव तो आते-जाते हैं, पंचायत के चुनाव नगर निगम के चुनाव लेकिन चार महीने बाद जो चुनाव हैं वह मध्य प्रदेश की आने वाली पीढ़ियों के भविष्य का चुनाव है, यह चुनाव आने वाली पीढ़ियों के भविष्य का फैसला करेगा। शिवराज सिंह पिछले पांच-छह महीनों में कितनी कर घोषणाएं कर चुके हैं, वे सोचते हैं कि हम जनता को धोखा दे सकते हैं, शिवराज सिंह याद रखिए कि मध्यप्रदेश में मतदाता बिकाऊ नहीं है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय के सभागार में मप्र कांग्रेस केश शिल्पी प्रकोष्ठ के तत्वाधान में आयोजित केश शिल्पी परिवार संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यह बातें कहीं।
श्री कमलनाथ ने कहा कि आज के नौजवान और 30 साल के नौजवान में बहुत अंतर है, आज के जो नौजवान है आज वह दुकान चलाने के लिए तैयार नहीं है। उसकी सोच बदल गई है आज का नौजवान कहता है हमनें तो पढ़ाई कर ली है हम अपने हाथों में रोजगार चाहते हैं, उनमें तड़प है, उसको व्यवसाय का मौका मिले रोजगार का मौका मिले, यही नौजवान निर्माण करेंगे मध्यप्रदेश के भविष्य का। आज सबसे बड़ी चुनौती हमारे नौजवानों के भविष्य की है।
No comments:
Post a Comment