Breaking

06 August 2023

पटवारी भर्ती घोटाले एवं नई शिक्षा नीति के विरोध में पैदल पदयात्रा इंदौर से भोपाल पहुंची


 भोपाल - मध्यप्रदेश में लगातार गिरते शिक्षा के स्तर नई शिक्षा नीति की विफलता एवं पटवारी भर्ती परीक्षा में हुई धांधली और प्रदेश के छात्रो की समस्याओं को लेकर इंदौर से NSUI नेता अमन पटवारी और यश यादव के नेतृत्व में 01 अगस्त को छात्र सत्याग्रह पदयात्रा प्रारंभ कि थी जो आज भोपाल पहुंची इंदौर से भोपाल के बीच में जगह जगह NSUI कार्यकर्ताओं ने पदयात्रा का जोरदार स्वागत किया।

एनएसयूआई नेता रवि परमार ने बताया कि जब छात्र सत्याग्रह पदयात्रा रविवार को भोपाल पहुंची तो पुलिस प्रशासन ने लालघाटी चौराहे के पास बैरिकेड लगाकर रोक दिया उसके बाद सभी छात्रो को हिरासत में लिया गया लेकिन जब हंगामा बढ़ा तो पुलिस प्रशासन ने एक प्रतिनिधि मंडल को मुख्यमंत्री निवास पर ज्ञापन देने की व्यवस्था की और लेकर मुख्यमंत्री निवास गए एनएसयूआई के प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री निवास पहुंच कर सचिव को ज्ञापन सौंपा।


No comments:

Post a Comment

Pages