Breaking

03 August 2023

स्वास्थ्य कर्मियों ने बीजेपी आफिस पर किया प्रदर्शन


 भोपाल।
विधानसभा चुनाव के पहले विभिन्न कर्मचारी संगठनों द्वारा अपनी विभिन्न मांगों को लेकर सरकार को चेताया  जा रहा है और इसी क्रम में पिछले लगभग 2 दशकों से स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम कर रहे प्रदेश के करीब 51 हजार स्वास्थ्य रक्षकों ने भी अपने नियमितीकरण के लिए  सरकार से मांग की है।

 उनका कहना है कि पंचायत कर्मियों संविदा शिक्षकों को मूल सेवाओं में ले लिया गया है तो हम स्वास्थ्य कर्मियों को क्यों नहीं लिया जा रहा है। हम लोगों को भी ग्रामीण क्षेत्रों में आरोग्य केंद्रों आंगनबाड़ियों में पदस्थ कर काम करने का और अच्छा मौका दिया जाए। स्वास्थ्य के क्षेत्र में लगातार काम कर रहे हैं। करोना काल में सबसे ज्यादा काम स्वास्थ्य रक्षकों ने किया है। इसलिए सरकार से मांग करते हैं कि उन्हें मुख्यधारा में लाकर नियमित कर स्वास्थ्य रक्षक की जगह स्वास्थ्य मित्र का नाम दिया जाए इसी के लिए मुख्यमंत्री से भी गुहार लगा चुके हैं। प्रदेश भाजपा कार्यालय आए हैं जहां पर प्रदेश अध्यक्ष और संगठन महामंत्री हिता नंद शर्मा से भी गुहार लगाएंगे, बीजेपी कार्यालय में इन स्वास्थ्य कर्मियों ने मीडिया विभाग में संपर्क कर प्रदेश  प्रवक्ता राजपाल सिसोदिया को ज्ञापन सौंपा और प्रदेश प्रवक्ता भाजपा राजपाल सिसोदिया सिसोदिया ने उनका ज्ञापन लेकर उनको आश्वासन दिया कि उनकी बात को ऊपर तक पहुंचा देंगे।


No comments:

Post a Comment

Pages