Breaking

04 August 2023

चुनावी साल में धरना-प्रदर्शनों की बाढ़


 भोपाल। चुनावी साल में मध्यप्रदेश में धरना प्रदर्शन आंदोलनों की बाढ़ सी आई हुई है। अपनी मांगों को लेकर एक ओर विभिन्न कर्मचारी संगठन प्रदर्शन कर रहे हैं। तो वही सब इंजीनियर और एमबीए छात्रों ने शिवराज सरकार से अपनी मांगों की पूर्ति के लिए रोशनपुरा चौराहे पर भीख मांग कर प्रदर्शन किया।

 प्रदर्शन के दौरान छात्रों ने मांग की की एमबीबीएस के दौरान मिलने वाली स्कॉलरशिप की कटौती हो रही है उसे बंद किया जाए। वही सब इंजीनियर का कहना था कि जल्द से जल्द ही भर्ती की जाए। बड़ी संख्या में अपनी मांगों को लेकर भीख मांग कर प्रदर्शन कर रहे छात्रों का कहना था कि अगर उनकी मांगों पर सरकार कार्यवाही नहीं करती है तो आने वाले समय में और रूप से सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरेंगे और चुनाव में बीजेपी के खिलाफ महुआ बिगाड़ने की कोशिश करेंगे।


No comments:

Post a Comment

Pages