Breaking

07 August 2023

राहुल की सदस्यता बहाल होने पर कांग्रेस ने मनाया जश्न


 भोपाल - राहुल गांधी को कुछ दिनों सुप्रीम कोर्ट से सजा के मामले में राहत मिल गई थी। अब लोकसभा सचिवालय ने निलंबन भी बाहर कर दिया है। राहुल गांधी को क्लीन चिट मिलने के मामले में राजधानी में जश्न मनाया गया। इस जश्न में पूर्व मंत्री पीसी शर्मा सहित कांग्रेस के नेता शामिल हुए। 

कांग्रेस नेताओं का कहना है कि राहुल गांधी की सदस्यता बहाल हो गई है। यह कांग्रेस सहित देश भर की जीत है। राहुल गांधी ने जनता की आवाज को लोकसभा में उठाया था और इससे बीजेपी सरकार की हकीकत सामने आई थी। मामला कोर्ट में लंबित था कोर्ट ने सजा सुनाई और सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें बहाल कर दिया। आने वाले दिनों में कांग्रेस करता जनता की आवाज को लेकर सड़कों पर रहेंगे। राहुल गांधी लगातार ऐसे ही जनता के मुद्दों को उठाते रहेंगे। जनता की लड़ाई लड़ने का काम कर रही है। 


No comments:

Post a Comment

Pages