भोपाल। शिवराज सरकार की नीतियों से नाराज़ बिजली कर्मचारियो ने आमसभा कर सरकार को आंदोलन कर हड़ताल की चेतावनी दी। अपनी मांगों को लेकर बिजली मुख्यालय गोविंदपुरा में एकत्रित हुए हजारों की संख्या में बिजली कर्मी ने सरकार पर मांगों को पूरा करने का दवाब बनाया।
सरकार के खिलाफ हल्लाबोल आंदोलन कर रहे कर्मचारियों की मांग है कि बिजली महापंचायत सरकार बुलाए।13 सूत्रीय माँगो को लेक प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों ने माँग करते हुए कहा कि सीएम बिजली महापंचायत बुलाकर बिजलीकर्मियों की मांगों का समाधान करें। 52 जिले के कलेक्टर को और बीजेपी के 80 विधायक को ज्ञापन देने के बाद भी महापंचायत न होने से नाराज हैं। 70000 बिजली अधिकारी कर्मचारी अपनी मांगों के लिए न्याय की गुहार लगा रहे हैं। बीते 1 माह से लगातार संगठन सभी जिलों में जन जागरण कर बिजली अधिकारी कर्मचारियों को आम सभा के लिए जागृत कर रहा है।
No comments:
Post a Comment