Breaking

02 August 2023

नूंह की घटना के विरोध में बजरंग दल का प्रदर्शन


 भोपाल। नूंह में बजरंग दल की बृज मंडल यात्रा के दौरान हुई हिंसा के बाद से देशभर में प्रदर्शन हो रहे हैं। हिंसा के विरोध में आज बजरंग दल देशव्यापी प्रदर्शन कर  रही है। राजधानी भोपाल में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर कार्यालय पर हाथों में तख्तियां लेकर प्रदर्शन कर हिंसा के विरोध में ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की।

 बजरंग दल के प्रांतीय संयोजक सुशील सुंडेले ने बताया कि, देश में लगातार धार्मिक यात्राओं पर हमला हो रहा है। देश विरोधी विधर्मियो ने हरियाणा में महिलाओं पर हमला किया। ऐसे देश विरोधी विधर्मियों पर सरकार को तत्काल कार्रवाई करना चाहिए। उन्होंने कहा कि, घटना के पीछे जो भी आरोपी हैं केंद्र और राज्य सरकार उन्हे फांसी के फंदे पर लटकाएं। बता दें कि.नूंह में शोभा यात्रा पर हुए पथराव के बाद से तनाव का माहौल है। घटनाक्रम के बाद  भड़की हिंसा में 3 लोगों की मौत हो चुकी है,जिनमें दो होम गार्ड के जवान शामिल हैं। हिंसा के बाद से ही पूरे इलाके में इंटरनेट बंद हैं।

No comments:

Post a Comment

Pages