. रीवा। मध्य प्रदेश के रीवा में बड़ा सड़क हादसा हो गया. सोमवार तड़के 4 बजे रीवा-बनारस नेशनल हाईवे पर तीर्थयात्रियों से भरी बस को ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में 2 श्रद्धालुओं की मौत की खबर है। जबकि 30 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं।
बताया जा रहा है कि तीर्थयात्रियों से भरी बस ब्यौहारी से बनारस जा रहे थी. रीवा-बनारस नेशनल हाईवे पर बस का टायर बस का टायर बदल रहा था। इसी दौरान ट्रक के ड्राइवर ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए बस को टक्कर मार दी. हादसे के बाद बस पलट गई. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया।
घटना की सूचना मिलने का बाद पुलिस-प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है. सभी घायलों को बस से निकालकर इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है. गंभीर घायलों को रीवा के संजय गांधी अस्पताल रेफर कर दिया है. वहीं मृतकों को शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा. हादसे में मृतकों की संख्या बढ़ भी सकती है।
No comments:
Post a Comment