भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा देश की जनता के साथ की जाने वाली मन की बात कार्यक्रम को लेकर मध्यप्रदेश में इतिहास बनने जा रहा है। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के रवीन्द्र भवन में मन की बात कार्यक्रम के 100 एपिसोड पूर्ण होने के अवसर पर लगातार सौ घंटे देश विदेश के वक्ता नॉन स्टॉप विविध विषयों पर अपना वक्तव्य देने जा रहे हैं।
इस अनोखे और अद्भुत सेमिनार की खास बात यह होगी कि पीएम मोदी ने मन की बात कार्यक्रम के प्रत्येक एपिसोड में जिन तथ्यों का जिक्र किया गया होगा। जिस विषय पर पीएम मोदी ने चर्चा की होगी उन्हीं विषयों पर विशेषज्ञों द्वारा संवाद किया जाएगा। ठाकुर अपारवल सिंह लोक नीति एवं अनुसंधान संस्थान द्वारा किए जा रहे सेमिनार की जानकारी देते हुए संयोजक डॉक्टर राघवेंद्र शर्मा ने कहा कि बताया कि अब तक ऐसा आयोजन कभी कहीं नहीं हुआ है। 23 अगस्त से 28 अगस्त तक चलने वाले इस आयोजन को लेकर शर्मा ने कहा कि वैश्विक नेता पीएम मोदी के द्वारा की जाने वाली मन की बात कार्यक्रम हर लिहाज से अदुभत है। इसलिए हम सब के द्वारा यह प्रयास किया जा है। सेवानिवृत्त अधिकारी अजातशत्रु श्रीवास्वात ने बताया कि कार्यक्रम की प्रामणिकता की पुष्टि करने के लिए खुद गिनीज बुक ऑफ रिकार्डस की टीम भी आएगी.. जिसके बाद कार्यक्रम को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment