Breaking

10 August 2023

सिंधिया समर्थक धाकड़ कांग्रेस में शामिल


  भोपाल - मध्य प्रदेश में बीजेपी के अंदर सिंधिया समर्थकों में नाराजगी चल रही है। इसका असर देखने के लिए मिल रहा है कि आए दिन सिंधिया समर्थक कांग्रेस में घर वापसी कर रहे हैं। आज कमलनाथ के सामने रघुराज धाकड़ सहित हजारों की संख्या में कार्यकर्ता कांग्रेस में शामिल हुए।

रघुराज धाकड़ ने कांग्रेस में शामिल होने की वजह बताई। धाकड़ का कहना है कि सिंधिया के चलते कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हो गए थे लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हो रही है। जिसके कारण कांग्रेस में वापसी करना उचित समझा है। धाकड़ ने दावा किया कि कांग्रेस अब पहले जैसी नहीं है। गुटबाजी नहीं है जो सिंधिया के लोग थे वह जा चुके हैं। अब सिर्फ कांग्रेस में कमलनाथ और दिग्विजय सिंह ही है। उनके इशारे पर कोलारस विधानसभा चुनाव में कार्यकर्ता काम करेंगे। कोलारस से कांग्रेस का ही विधायक चुना जाएगा धाकड़ ने दावा किया है कि वह अपने सहयोगियों के साथ पूरी चुनाव में कांग्रेस को जीत दिलाने की कोशिश करेंगे। 


No comments:

Post a Comment

Pages