भोपाल। मध्य प्रदेश में 50% कमीशन के आरोप पर बीजेपी अब कांग्रेस पर हमलावर हो गई है। बीजेपी ने कांग्रेस के पत्र को झूठा बताया है और मध्यप्रदेश को बदनाम करने की साजिश का आरोप भी लगाया है। कांग्रेस ने फर्जी ठेकेदारों के संगठन के एसोसिएशन के आधार पर सरकार पर भ्रष्टाचार और करप्शन के आरोप लगाए हैं।
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा का कहना है कि जिन लोगों ने साजिश करके बीजेपी और मध्य प्रदेश सरकार को बदनाम करने की कोशिश की है। उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और जेल भेजा जाएगा। इंदौर में f.i.r. की गई है। इसके अलावा प्रदेश भर में मामले कांग्रेस पर दर्ज कराए जाएंगे और उन्हें जेल भेजा जाएगा। शर्मा ने कहा कि कांग्रेस ने सत्ता की लालच में अपने ही केंद्रीय आलाकमान को कटघरे में लाकर खड़ा कर दिया। उनसे झूठा ट्वीट कराकर मध्यप्रदेश को बदनाम करने की कोशिश की है। इस मामले में प्रियंका गांधी और राहुल गांधी को भी बताना पड़ेगा। कर्नाटक में कांग्रेस के झूठे वादे मध्यप्रदेश में नहीं चलेंगे। कर्नाटक में डिप्टी सीएम को 15% कमीशन देने का खुलासा वहां के ठेकेदारों ने किया है। इसका काउंटर बीजेपी मध्यप्रदेश में कांग्रेस ने किया है। मध्य प्रदेश को बदनाम करने के लिए बंटाधार और करेक्ट नाक है।
No comments:
Post a Comment