Breaking

04 August 2023

टिकट बांटने के कांग्रेस के दावों पर बीजेपी ने उठाए सवाल


 भोपाल।
साल के अंत में होने वाले विधानसभा को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं चुनाव से 6 महीने पहले टिकट बांटने का एलान किया था। लेकिन अब चुनाव में केवल 4 महीने का वक्त ही बचा है और अब तक कांग्रेस की ओर से अब तक टिकट का एलान नहीं हो पाया है।

 कांग्रेस की इस कथनी और करनी में हुए अंतर को लेकर बीजेपी के प्रदेश सौदेबाजी के कारण कांग्रेस के टिकट अटके हुए हैं। कांग्रेस के छह महीने पहले टिकट वितरण को लेकर तंज कसते हुए आशीष अग्रवाल ने कहा कि

6 महीने पहले टिकट बांटने का ऐलान इसलिए किया गया था ताकि नेता थैला भर-भर कर रख लें। सौदेबाजी नहीं हो पा रही इसलिए अब तक टिकट नहीं बट पाए हैं। कांग्रेस में सब अपने-अपने टिकट बांटने की जुगत में लगे हैं।  इसके साथ ही विधानसभा चुनाव को कांग्रेस में दिल्ली के बढ़ते दखल और प्रदेश नेतृत्व की अनदेखी पर बीजेपी के मीडिया प्रभारी ने कहा कि यह तो सबको पता है कि प्रदेश में कांग्रेस कई भागों में बंट गई है। ऐसे में कांग्रेस के सभी नेताओं को अपनी चिंता है,  उन्हें कांग्रेस की चिंता कहा है।

No comments:

Post a Comment

Pages