ग्वालियर। भारतीय जनता पार्टी द्वारा गुरुवार को अपने 39 प्रत्याशियों की सूची जारी करने के मामले में विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह ने कहा है कि कांग्रेस भी अपनी सूची सितंबर माह में अधिकतर सीटों पर जारी कर देगी। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि गोहद से जिस तरह से लाल सिंह आर्य का टिकट फाइनल हुआ है और सिंधिया समर्थक रणवीर जाटव का टिकट काटा गया है उससे यह स्पष्ट तौर पर समझा जा सकता है कि सिंधिया अपने समर्थन के टिकट को फाइनल नहीं करा पाए और केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने अपने समर्थक पूर्व विधायक रणवीर जाटव को एक तरह से धोखा दिया है ।
गौरतलब है कि कभी गोविंद सिंह के समर्थक रहे रणवीर जाटव ने पिछले चुनाव के दौरान गोहद विधानसभा की सुरक्षित सीट से जीत हासिल की थी लेकिन जब सिंधिया कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में गए तो अन्य विधायकों के साथ रणवीर जाटव भी उनके साथ चले गए ।उन्होंने गोहद में उपचुनाव लड़ा लेकिन इसमें उन्हें पराजय का मुंह देखना पड़ा ।
No comments:
Post a Comment