Breaking

05 August 2023

शांक नदी में नहाने गए दो युवकों की डूबने से मौत


 मुरैना। मुरैना जिले के बानमोर थाना इलाके में शांक नदी में डूबने से दो युवकों की मौत हो गई। 12 घंटे बाद दोनों युवकों की सब एसडीआरएफ की टीम के सहयोग से नदी से बाहर निकाले गए। 

कस्बे से 4 किलोमीटर दूर कलींदे का पुरा बांध में नहाने गए दो युवक डूब गए,सोनू जाटव निवासी बानमोर और उसके रिश्तेदार मनीष जाटव निवासी सिंगल बस्ती मुरैना तीन अन्य दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने कलींदे के पुरा डैम पर गए थे। ये लोग नहा रहे थे, तभी वहां एक युवक जो पहले से डैम में नहा रहा था,वह डूबता दिखा तो मनीष जाटव व उसका एक साथी उसको बचाने के लिए गहरे पानी में चले गए। उस युवक को बचाने के फेर में मनीष भी उसके साथ डूब गया। मनीष का साथी किसी तरह गहरे पानी से बाहर निकल आया,सूचना मिलते ही एसडीओपी बानमोर दीपाली चंदेरिया पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंची और उन्होंने मुरैना से एसडीआरएफ की टीम को बुलाया। एसडीआरएफ की टीम के सहयोग से दोनों युवकों के सवालों को बाहर निकल गया और पोस्टमार्टम कराया गया है। 


No comments:

Post a Comment

Pages