पेटलावद। बामनिया पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम करणगढ़ के समीप अभी से कुछ देर पहले माही नदी मैं रेत की खदान से रेत निकाल रही महिला पर खदान धंसने से महिला की दर्दनाक मौत हो गई है।
महिला खदान में बुरी तरह से दब चुकी थी, ऐसे में महिला की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही तत्काल पेटलावद पुलिस मौके पर पहुंची है। एवं महिला के शव को बड़ी मशक्कत से बाहर निकल गया। और आगे की कार्रवाई की जा रही है। गौरतलब है कि इसी स्थान पर पूर्व में भी इसी तरह की घटनाएं हो चुकी है, जिसमें पहले चार लोगों की मौत हुई थी। घटना में और भी लोगों के घायल होने की सूचना मिल रही है।
No comments:
Post a Comment