Breaking

05 August 2023

समरसता यात्रा रथ को मंत्री भार्गव ने दिखाई हरी झंडी


 भोपाल :- सागर जिले के गढ़ाकोटा में समरसता रैली को केबिनेट मंत्री गोपाल भार्गव ने हरी झंडी दिखाई। स्वयं अपने निज निवास से बस स्टैंड तक रथ को चलाया और यात्रा का शुभारंभ किया। यात्रा रहली विधानसभा के प्रत्येक ग्राम जाएगी तथा ग्रामीणों द्वारा एक-एक मुट्ठी मिट्‌टी  एकत्रित की जाएगी। इस मिट्‌टी को मकरोनिया के बड़तूमा में बन रहे प्रदेश के सबसे बड़े संत शिरोमणि रविदास जी महाराज के 102 करोड़ की लागत से निर्मित होने वाले मंदिर व परिसर में योगदान स्वरूप प्रदान कि जाएगी।


 12 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा रहली विधानसभा के ढाना में भूमिपूजन करेंगे । गौरतलब है कि मध्यप्रदेश का सबसे बड़े रविदास मंदिर का निर्माण सागर जिले के बड़तूमा ग्राम में किया जा रहा है। 102 करोड़ की लागत से 11 एकड़ जमीन पर संत रविदास जी मंदिर का निर्माण कराया जाएगा। संत रविदास जी मंदिर के भूमि पूजन कार्यक्रम में 12 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दौरा प्रस्तावित है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संत रविदास मंदिर का भूमि पूजन करेंगे। 


No comments:

Post a Comment

Pages