Breaking

04 August 2023

राहुल को राहत पर कांग्रेस ने मनाया जश्न


 भोपाल -
कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने के बाद मध्य प्रदेश में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के दफ्तर के बाहर कार्यकर्ताओं ने धूल और आतिशबाजी कर उत्साह मनाया। 

दरअसल गुजरात हाई कोर्ट ने राहुल गांधी को मोदी सरनेम के मामले में सजा सुनाई थी। इस मामले में कांग्रेस की तरफ से सुप्रीम कोर्ट में अपील की गई। सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी पर सजा और लगाए गए आरोपों की सुनवाई करते हुए बरी कर दिया है। राहुल गांधी के बरी होने के बाद प्रदेश सहित देश भर में कांग्रेस जश्न मना रही है। कांग्रेस प्रवक्ता भूपेंद्र गुप्ता का कहना है कि जिस तरीके से अदालतों में जजों को बदला गया फैसले को लेकर और राहुल गांधी को सजा हुई। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने दूध का दूध और पानी का पानी कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट को बधाई देते हुए कांग्रेस नेताओं ने कहा कि जनता का भरोसा अभी अदालत पर है। सुप्रीम कोर्ट के न्याय का सम्मान किया गया। अनिल मार्टिन ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद राहुल गांधी बेदाग साबित हुए हैं।


No comments:

Post a Comment

Pages