Breaking

23 August 2023

महिलाएं दुखी और गरीब न रहे, इसलिए लाड़ली बहना योजना लागू की


 दमोह।
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने दमोह के तहसील ग्राउंड पर आयोजित मुख्यमंत्री लाड़ली बहना सम्मेलन और मेधावी विद्यार्थियों को स्कूटी वितरण कार्यक्रम में कहा कि महिलाएं दुखी और गरीब न रहे, इसलिए मध्यप्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना लागू की है। योजना के तहत जो राशि लाड़ली बहनो के खाते में दी जा रही है, वो सिर्फ पैसा नहीं बल्कि उनका सम्मान है। श्री चौहान ने इस अवसर पर दमोह जिले के विकास के लिए 1600.09 करोड़ रूपये के विकास कार्यो का भूमिपूजन, शिलान्यास और लोकार्पण भी किया। कार्यक्रम में केन्द्रीय खाद्य प्रसंस्करण, उद्योग एवं जल शक्ति राज्य मंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल, म.प्र. वेयर हाउसिग लॉजिस्टक एवं कार्पोरेशन अध्यक्ष राहुल सिंह लोधी, विधायक हटा श्री पीएल तंतुवाय, जबेरा विधायक श्री धर्मेन्द्र सिंह लोधी, पूर्व मंत्री सर्व श्री जयंत मलैया, डॉ. रामकृष्ण कुसमरिया, पूर्व सांसद श्री चंद्रभान सिंह लोधी, पूर्व विधायक सर्व श्री लखन पटेल, विजय सिंह राजपूत, श्रीमति उमादेवी खटीक, श्रीमति सोनाबाई अहिरवार तथा श्री प्रीतम सिंह लोधी, श्री सतानंद गौतम, चौधरी मुकेश सिंह चतुर्वेदी, महंत हरि प्रसन्न दास सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि महिलाओं का हित सर्वोपरि है। हम सरकार नहीं परिवार चलाते हैं, इसी बात को दृष्टिगत रखते हुये मध्यप्रदेश सरकार ने महिलाओं के सम्मान और आत्मविश्वास को बढ़ाने के लिए लाड़ली बहना योजना लागू की है। उन्होंने लाड़ली बहनों से कहा कि मध्यप्रदेश सरकार अभी एक हजार रूपये प्रतिमाह उनके बैंक खातों में डाल रही है, पैसों को इंतजाम होने पर इस राशि को बढ़ाकर तीन हजार तक ले जाया जायेगा। उन्होंने कहा कि योजना के संबंध में राखी के पहले 27 अगस्त को दोपहर 01 बजे वे लाड़ली बहनो से टीव्ही के माध्यम से अपनी बात रखेंगे। सभी लाड़ली बहने इस प्रसारण को अवश्य सुने। मुख्यमंत्री के संबोधन के दौरान ही चंद्रमा पर चंद्रयान-3 के उतरने का सीधा प्रसारण हुआ। मुख्यमंत्री के आव्हान पर सम्मेलन में मौजूद हजारों लाड़ली बहनो और नागरिको ने भारत को मिली इस ऐतिहासिक सफलता का गर्मजोशी से स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज भारत ने विश्व में अपनी सफलता के झण्डे गाड़ दिये हैं, इसलिए एक मिनिट तक तालियां बजती रहनी चाहिए। मुख्यमंत्री के आव्हान पर लाड़ली बहनों, छात्र-छात्राओं और अन्य नागरिको ने करतल ध्वनि से चंद्रयान-3 की सफलता का स्वागत कर भारत माता की जय का उद्घोष किया। 

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश तेजी से विकास की ओर अग्रसर हो रहा है। आज बढ़ते हुये भारत को पूरी दुनिया देख रही है। प्रधानमंत्री की पहल पर अब हर घर में टोटी लगाकर पानी पहॅुचाया जा रहा है। महिलाओं को अब हेण्डपंप का पानी नहीं पीना पड़ेगा। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि वे खूब पढ़े और आगे बढ़े। अभिभावको से भी कहा कि वे अपने बच्चों की पढ़ाई पर विशेष ध्यान दे। मध्यप्रदेश सरकार ने हर वर्ग के बेटे-बेटियों की पढ़ाई की चिंता की है। जहां उन्हें साईकिल, गणवेश दिये जा रहे हैं, वहीं मेधावी विद्यार्थियों को लेपटॉप और स्कूटी दी जा रही है। शिक्षा के स्तर को बढ़ाने के लिये सीएम राइज स्कूल खोले जा रहे हैं, जो प्राईवेट स्कूल से अच्छे होंगे। गरीब वर्ग के विद्यार्थियों को मेडिकल, इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रवेश लेने पर उनकी फीस मध्यप्रदेश सरकार भर रही है। श्री चौहान ने बच्चो से वायदा लिया कि वे अच्छे से पढ़ेंगे। श्री चौहान ने घोषणा की कि दमोह में जल्द मेडिकल कॉलेज बनेगा। उन्होंने बताया कि जहां प्रधानमंत्री ने किसानो को वर्ष में छ: हजार रूपये देने की पहल की हैं, वहीं मध्यप्रदेश सरकर ने भी किसानो को दी जाने वाली राशि चार हजार रूपये को बढ़ाकर छ: हजार रूपये कर दिया है। अब सरकार बुजुर्गो को रेल से ही नहीं बल्कि हवाई जहाज से भी तीर्थ दर्शन करा रही है। पूर्ववर्ती सरकार ने तीर्थ दर्शन, लेपटॉप वितरण तथा मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना को बंद कर दिया था, जिसे पुन: शुरू किया गया है। 

No comments:

Post a Comment

Pages