उतरे हैं और मन लगाकर काम किया है, तब-तब पार्टी ने बहुमत से जीत हासिल की है। आने वाले समय में विधानसभा और लोकसभा के चुनाव होने जा रहे हैं। इन चुनावों में जीत के लिए आपको अभी से जुटना होगा। तभी राष्ट्र को परम वैभव पर पहुंचाने की हमारी संकल्पना पूरी होगी। यह बात केंद्रीय मंत्री एवं चुनाव प्रबंधन समिति के प्रदेश संयोजक श्री नरेंद्रसिंह तोमर ने रविवार को भोपाल के नरेला विधानसभा के पीपुल्स मॉल में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कही।
भाजपा सरकार ने खींचा प्रदेश के चहुंमुखी विकास का खाका
केंद्रीय मंत्री श्री तोमर ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार ने लाडली लक्ष्मी, लाडली बहना जैसी योजना चलाई जिससे महिलाओं का आत्मसम्मान बढ़ा है। वहीं केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री आवास, उज्जवला, आयुष्मान भारत जैसी कई योजनाएं चलाईं, जिनसे जनता का कल्याण हुआ। पहले गरीब लोग बैंकों तक पहुंच नहीं पाते थे। अधोसंरचना की बात करें तो 2003 के पहले मध्यप्रदेश में मि. बंटाधार मुख्यमंत्री हुआ करते थे और प्रदेश की सड़कों पर चुटकुले बनने लगे थे। 2003 के बाद से जब से भाजपा की सरकार आई है, तब से प्रदेश की सभी सड़कें बढ़िया हो गई हैं। पहले भोपाल को भी बिजली नहीं मिलती थी लेकिन आज 28 हजार मेगाबाट बिजली का उत्पादन कर गांवों को बिजली दे रहे हैं। प्रदेश में पहले सिर्फ 6 मेडिकल कॉलेज थे, अब मेडिकल कॉलेज की संख्या 25 हो गई है ।
ईश्वरीय प्रेरणा से बनें भाजपा के कार्यकर्ता
उन्होंने कहा कि हम सब सौभाग्यशाली हैं कि राजनीतिक क्षेत्र में काम करने के लिए भाजपा कार्यकर्ता के रूप में ईश्वर ने हमें प्रेरित किया है। हमें लगता है कि ईश्वर हमसे बहुत कुछ अच्छा करवाना चाहता है इसलिए हमें भाजपा का कार्यकर्ता बनाया है। दुनिया में भाजपा एकमात्र ऐसा राजनीतिक दल है जिसकी कथनी और करनी में अंतर नहीं है। कांग्रेस ने नारा दिया था कि देश से गरीबी हटाएंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। केन्द्र और प्रदेश में जब भाजपा की सरकार आई तो गरीब कल्याण के विकास का खाका खींचा गया। मध्य प्रदेश 2003 में प्रति व्यक्ति आय 11 हजार थी जो आज प्रति व्यक्ति आय 1.40 लाख रूपए हो गई है। यह भाजपा ही है जिसकी कथनी-करनी में एकरूपता है। केन्द्रीय मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि आप सौभाग्यशाली हैं कि भाजपा के प्रतिनिधि के रूप में श्री विश्वास सारंग जैसे सक्रिय और ओजस्वी नेता आपको मिले हैं। वे क्षेत्र की जनता का दुख-दर्द समझते हैं और 24 घंटे क्षेत्र के विकास के लिए कृतसंकल्पित रहते हैं। इसलिए आप फिर से नरेला का मान बढ़ाइए।
No comments:
Post a Comment