Breaking

13 August 2023

फर्जी लेटर वायरल करने पर कांग्रेस नेताओं से होगी पूछताछ


 भोपाल।
भोपाल में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ, पूर्व पीसीसी चीफ अरुण यादव के खिलाफ क्राइम ब्रांच पुलिस ने FIR दर्ज की है। आरोप है, कि इन नेताओं ने वायरल एक पत्र को सोशल मीडिया पर शेयर किया। जिसके आधार पर प्रदेश की बीजेपी सरकार पर 50% कमीशन वाली सरकार होने का आरोप लगाया है।

ज्ञानेद्र अवस्थी नाम के अज्ञात शख्स पर भी केस दर्ज किया गया है...दरअसल जो लेटर सोशल मीडिया में चल रहा है। वह 'लघु एवं मध्यम क्षेत्रीय संविदाकार संघ' नाम की कथित संस्था के लेटर हेड पर है। वही डीसीपी क्राइम ब्रांच श्रुतकीर्ति सोमवंशी क्या कहना है, मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। जिन कांग्रेस नेताओं पर एफआईआर दर्ज की गई है... उनको नोटिस देकर थाने बुलाया जाएगा। और पूछताछ की जाएगी। हालांकि सभी धाराएं बेलेबल है। जिस आरोपी ने पत्र सोशल मीडिया पर वायरल किया था। उसकी भी तलाश की जा रही है... जल्दी उसको भी हिरासत में लेकर  पूछताछ की जाएगी।


No comments:

Post a Comment

Pages