भोपाल - कांग्रेस में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए। सदस्यता को लेकर पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह का कहना है कि निवाड़ी से रोशनी यादव ने कांग्रेस का दमन थामा है।
वही कैबिनेट विस्तार को लेकर कहा कि मध्य प्रदेश में सरकार एक नया प्रयोग करने जा रही है। संभवत पहली बार ऐसा बीजेपी कर रही है। सिर्फ 30 दिन के लिए मंत्रियों का कार्यकाल होगा। इसके साथ ही गुटबाजी भी बीजेपी में नजर आ रही है। कई बार नेट बैठक करके नाम पर फैसला कर चुके हैं लेकिन गुटबाजी की वजह से नाम तय नहीं हो पा रहा है। इसलिए बीजेपी कल के बजाय अभी तक कैबिनेट विस्तार पर फैसला नहीं कर पाई है। बीजेपी में सालों तक सेवा करने वाले नेताओं को एक महीने के लिए ही मात्रा मंत्री बनाया जा रहा है। इससे स्पष्ट है कि बीजेपी की मौजूदा स्थिति बेहतर नहीं है। आने वाले दिनों में कांग्रेस की सरकार जरूर बनेगी पहले जो स्थिति कांग्रेस की होती थी। वह अब बीजेपी भी बन रही है सिंधिया के समर्थकों की वजह से बीजेपी के मूल कार्यकर्ताओं को तवज्जो नहीं दिया जा रहा है। अच्छी बात है कि कांग्रेस में रहे सिंधिया अब बीजेपी के कार्यकर्ताओं के लिए मुश्किल पैदा कर रहे हैं।
No comments:
Post a Comment