Breaking

02 August 2023

महिला डॉक्टर की आत्महत्या के बाद जूडॉ की हड़ताल


 भोपाल -जीएमसी की महिला जूनियर डॉक्टर की मौत के बाद गांधी मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर ने काम बंद करके हड़ताल शुरू कर दी है। डॉक्टरों की मांग है कि सरस्वती की आत्महत्या के मामले में सख्त कार्रवाई की जाए। जूनियर डॉक्टरों ने चेतावनी दी है कि जब तक मांग पूरी नहीं होती है। अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगी। जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल पर जाने से हमीदिया अस्पताल की स्वास्थ्य विभाग व्यवस्था प्रभावित हुई। 

जूनियर डॉक्टरों की एसोसिएशन के प्रवक्ता कुलदीप गुप्ता का कहना है कि प्रसूति और स्त्री रोग विशेषज्ञ प्रमुख को तुरंत इस्तीफा देना चाहिए। इस घटना के लिए जो भी जिम्मेदार हैं। उन्हें हटाया जाए उनके खिलाफ जांच चलने तक संबंधित पदों से निलंबित किया जाए। सीट छोड़ने वाले बांड को तत्काल खत्म करने की मांग जूनियर डॉक्टरों ने की है। जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन का कहना है कि पिछले 6 महीने के अंदर दो जूनियर डॉक्टरों ने सुसाइड किया है। प्रबंधन की लापरवाही और काम के लिए जबरन दबाव बनाने की वजह से डॉक्टर सुसाइड करने का कदम उठा रहे हैं।

No comments:

Post a Comment

Pages