भोपाल - मध्यप्रदेश में बुधवार शाम तक के लिए जबलपुर, दमोह, छतरपुर, सतना, रीवा, पन्ना, कटनी, अनूपपुर, मंडला, शहडोल और उमरिया में तेज बारिश का अलर्ट है। बाकी जिलों में हल्की बारिश हो सकती है।
मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि ट्रफ लाइन हिमालय की तरफ शिफ्ट हो गई है। कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। इन दोनों के प्रभाव से प्रदेश के पूर्वी हिस्से में अगले तीन दिन तक बारिश का असर रहेगा। सागर, शहडोल और रीवा संभाग के जिलों में तेज बारिश भी हो सकती है। प्रदेश में 24 जून से मानसून की एंट्री हो गई थी। इसके अगले ही दिन 25 जून को मानसून ने पूरे प्रदेश को कवर कर लिया था। जुलाई में बारिश का दौर चला। कुछ दिन बारिश होने से कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात भी बन गए। हालांकि, औसत बारिश का आंकड़ा 2% तक कम रहा। इस दौरान पूर्वी हिस्से में 10% तक कम बारिश हुई, जबकि पश्चिमी हिस्से में औसत बारिश 11% तक ज्यादा रही। ओवरऑल 1% बारिश ज्यादा हुई। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अब तक ओवरऑल बारिश में प्रदेश आगे रहा, लेकिन अब एक्टिविटी कम होने से आंकड़ा कम होने लगेगा। 15 अगस्त तक सामान्य से 10 से 20% तक बारिश के आंकड़े कम हो सकते हैं।
No comments:
Post a Comment