Breaking

06 August 2023

कांग्रेस में सबका स्वागत है- कमलनाथ


 भोपाल। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने बयान दिया कि मध्य प्रदेश में महिला अपराध लगातार बढ रहे हैं, आदिवासियों पर अत्याचार हो रहे हैं।  धीरे धीरे खुलासे हो रहे है, अभी और खुलासे होंगे। सीएम झूठी घोषणाओं कर रहे है,जनता को प्रलोभन दे रहे है। लेकिन जनता सब समझ गई है।

कमलनाथ ने कहा कि, यह चुनाव उम्मीदवारों ओर पार्टी का नही, मध्य प्रदेश के भविष्य का चुनाव है। इसके साथ पीएम मोदी के विपक्ष को लेकर दिए बयान पर  कमलनाथ ने कहा कि पीएम मोदी क्या काम कर रहे है जनता को दिख रहा है। हम  विरोध
कर रहे है तो कोई कारण होगा। मणिपुर की बात क्यों नहीं करते हैं । पूरी आर्मी,cisf  सरकार,गवर्नर सब उनकी है। 

मुख्यमंत्री शिवराज के द्वारा सरकार के बढ़े हुए बिजली बिलों की जांच कराने की घोषणा पर कमलनाथ में कहा कि अभी तो यह सब करेंगे। आप जो कहे वह सब करेगी सरकार, मैं कुछ कहूंगा उधर सरकार इसकी घोषणा कर देगी। इसके साथ ही बीजेपी नेताओं के कांग्रेस में शामिल होने पर कमलनाथ ने कहा कि बहुत सारे लोग कांग्रेस में शामिल होने के लिए तैयार है। स्थानीय नेताओं की सहमति से ही कांग्रेस में शामिल किया जाएगा। जिन्होंने इतने साल कांग्रेस का झंडा उठाया है उनकी सहमति ज़रूरी है। 


No comments:

Post a Comment

Pages