भोपाल। भारतीय जनता पार्टी जिला अनुसूचित जाति मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने पार्टी जिलाध्यक्ष श्री सुमित पचौरी के मार्गदर्शन में कांग्रेस कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया।
श्री सुमित पचौरी ने बताया कि कांग्रेस की राजस्थान सरकार के जयपुर के कांग्रेस विधायक गोपाल मीणा, डीएसपी शिवकुमार भारद्वाज तथा अन्य साथियों ने दलित व्यक्ति के साथ मारपीट, मूत्र विसर्जन, जूते चटवाने जैसी शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी गयी। दलित ने पुलिस तथा जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों से शिकायत के बाद भी सुनवाई नहीं होने के कारण दलित को न्यायालय की शरण में जाना पड़ा। न्यायालय आदेश के पश्चात आरोपियों पर एफआईआर दर्ज की गई।
No comments:
Post a Comment