भोपाल। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यालय में शुक्रवार को सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक संपन्न हुई। बैठक का मार्गदर्शन करते हुए पार्टी के प्रदेश महामंत्री व प्रदेश कार्यालय प्रभारी श्री भगवानदास सबनानी ने कहा कि सहकारिता का वास्तविक अर्थ मिलकर सामूहिक कार्य करने से है। सहकारिता का क्षेत्र गांव की मेढ़ से लेकर शहर तक है। सहकारिता हमारे पूर्वजों की देन है। आपस में मिलकर हम जो कार्य करते है वही सहकारिता है। सहकारिता प्रकोष्ठ सामूहिकता के इसी मंत्र को लेकर पार्टी ने जो कार्यक्रम निर्धारित किए है उन्हें नीचे तक ले जाने का काम करें। उन्होंने सहकारिता प्रकोष्ठ के आगामी कार्यक्रमों को लेकर प्रदेश पदाधिकारियों से विस्तृत चर्चा की।
श्री सबनानी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का विचार और नीतियां हर क्षेत्र तक पहुंचे, इस दृष्टि से अलग अलग प्रकोष्ठ बनाए गए है। सहकारिता प्रकोष्ठ अपने आप में एक प्रभावी और महत्वपूर्ण प्रकोष्ठ है। इसके माध्यम से हम पार्टी की विचारधारा गांव की चौपाल से लेकर शहरों के वार्ड और बूथ तक पहुंचाने का काम करें। उन्होंने कहा कि चुनावी दृष्टि से प्रकोष्ठ ने जो आगामी कार्यक्रम तैयार किए है उसका नीचे तक सफल क्रियान्वयन हो, इस बात की चिंता पदाधिकारी करें।
प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक श्री मदन लाल राठौड़ ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि प्रकोष्ठ ने चुनावी दृष्टि से कार्यक्रम की रचना की है जो मंडल और बूथ स्तर तक संपन्न होंगे। प्रदेश सरकार के लाभार्थी ब्याज ऋण माफी योजना, प्रधानमंत्री जी के मन की बात कार्यक्रम पर केन्द्रित योजना तैयार की गयी है, साथ ही आगामी समय में वृक्षारोपण के कार्यक्रम भी प्रकोष्ठ द्वारा संपन्न होंगे। उन्होंने कहा कि जिन बूथों पर भारतीय जनता पार्टी पिछले चुनाव में कमजोर रही, उन बूथों के सशक्तिकरण की दृष्टि से प्रकोष्ठ ने कार्ययोजना तैयार की है। बैठक में
बैठक का संचालन प्रदेश सह संयोजक श्री उमाकांत दीक्षित एवं आभार प्रदेश सह संयोजक श्री देवीदीन दुबे ने माना। इस अवसर पर प्रदेश सह संयोजक श्री अशोक सिंघई, श्री अजय सिंह बघेल, श्री ब्रजकिशोर दंडोतिया, श्री गजेंद्र सकलेचा, श्री हर्ष चंदेल, श्री विनोद गुर्जर एवं श्री नीरज शिवानंद द्विवेदी सहित प्रदेश पदाधिकारी उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment