Breaking

02 August 2023

शादी के बाद धर्म परिवर्तन के लिए दबाव


इंदौर। इंदौर के विजय नगर थाना क्षेत्र में धर्म परिवर्तन का एक मामला सामने आया है, जहां हैदराबाद के रहने वाले एक युवक ने इंदौर की लड़की से शादी की और अब उसके परिजनों से पैसों की मांग करने के साथ ही धर्म परिवर्तन करने का दबाव बना रहा है।

 डीसीपी अभिषेक आनंद की माने तो आरोपित लड़के को राउंडअप कर लिया गया है लड़की वालों का कहना है कि उनकी लड़की अपने काम के दौरान कंपनी में इस लड़के से संपर्क में आई थी जहां दोनों के द्वारा शादी करने की बात कही जा रही है। मामले में लड़की के परिजन ने अब पुलिस थाने पहुंचकर बताया कि उनकी लड़की पर हैदराबाद का रहने वाला इम्तियाज धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाने के साथ ही पैसों की मांग भी कर रहा है। मामले में पुलिस ने संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।


No comments:

Post a Comment

Pages