Breaking

06 August 2023

शायरा अंजुम रहबर ने थामा कांग्रेस का हाथ


 भोपाल।
चुनावी साल में एक और जहां राजनीतिक दलों से जुड़े हुए नेता कार्यकर्ता एक दल से दूसरे दल की ओर जा रहे हैं। तो वहीं शायरों के बीच भी इस तरह की होड़ लगी हुई है। अब से कुछ कुछ दिन पहले आम आदमी पार्टी का दामन थामने वाली अंजुम रहबर का आप से मन भर भर गया है और उन्होंने अब कमलनाथ की मौजूदगी में कांग्रेस का दामन थाम लिया है।

 कांग्रेस की सदस्यता लेने के बाद अंजुम रहबर ने कहा कि देश में सांप्रदायिकता तेजी से बढ़ती जा रही है और केवल कांग्रेस ही देश को एकजुट करके रख सकती है। टिकट के सवाल पर अंजुम रहबर ने कहा कि मैं टिकट के लिए कांग्रेस में नहीं आई हूं लेकिन अगर कांग्रेस मुझे मौका देती है तो मैं पीछे नहीं हटूंगी। इसके साथ ही गुना क्षेत्र से चुनाव लड़ने के सवाल पर अंजुम रहबर ने कहा कि मैं 18 साल पहले गुना को छोड़ चुकी हूं और सपनों में नहीं जीना चाहिए। इसके साथ ही अपने शायराना अंदाज में अंजुम रहबर ने कहा कि विकास की बात नहीं हो रही केवल दावे किए जा रहे हैं इन दावों से कुछ नहीं होगा।


No comments:

Post a Comment

Pages