Breaking

09 September 2023

आकाशीय बिजली गिरने से 3 दुकानदारों की मौत


 शहडोल। जिले में आकाशीय बिजली गिरने से तीन दुकानदारों की मौत हो गई। उन्होंने साप्ताहिक हाट बाजार में अपनी दुकान लगा रखी थी, जब उन पर बिजली गिरी। तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। 

मामला जिले के अमलाई थाना अंतर्गत ग्राम बकहो का है। वहां बकहो मे लगने वाले साप्ताहिक हाट बाजार में उन्होंने दुकान लगा रखी थी। शाम लगभग सवा छह बजे के आसपास तेज गर्जना के साथ बिजली गिरी। इसकी चपेट मे आने से तीनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतकों में से एक की पहचान सुशील कुमार कुशवाहा निवासी बिलियस, धनपुरी हुई है। दो अन्य की शिनाख्त की जा रही है। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है।


No comments:

Post a Comment

Pages