Breaking

04 September 2023

‘मैं ही जीतूंगा’ हर कार्यकर्ता को लेना होगा इस मंत्र का संकल्पः नरोत्तम मिश्रा


 सतना। भारतीय जनता पार्टी द्वारा विंध्य क्षेत्र में निकाली जा रही जन आशीर्वाद यात्रा सोमवार को सतना से रवाना हुई। इससे पूर्व यात्रा में शामिल प्रदेश के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा, सांसद श्री गणेशसिंह एवं पार्टी के जिलाध्यक्ष श्री सतीश शर्मा ने कार्यकर्ताओं की बैठक ली। इस दौरान गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कार्यकर्ताओं को जीत के मंत्र देकर उनका उत्साहवर्धन किया। 

बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रदेश के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि हम सभी के लिए यह गर्व की बात है कि हम उस पार्टी के सदस्य हैं, जो देवतुल्य संगठित कार्यकर्ताओं का संगठन है। हमारी पार्टी राष्ट्र प्रेम की विचारधारा पर चलती है और वरिष्ठ नेताओं के मार्गदर्शन में समाज के अंतिम व्यक्ति के कल्याण के लक्ष्य को लेकर आगे बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि आने वाले चुनावों में हमें ‘मैं जीतूंगा’ की सोच दिमाग से निकाल देना है। इसकी बजाय हमें यह संकल्प लेकर आगे बढ़ना है कि ‘मैं ही जीतूंगा’।


No comments:

Post a Comment

Pages