भोपाल। राजधानी भोपाल और अन्य स्थानों पर गुरुवार को लगातार तीसरे दिन मध्यम बारिश जारी रही। हालांकि बारिश का दौर कुछ और दिनों तक जारी रहने की उम्मीद है। लेकिन इस बात को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है कि क्या यह राज्य की बारिश की कमी की भरपाई कर सकता है।
मौसम विभाग भोपाल मंडल के अधिकारियों ने बताया कि मानसून ट्रफ इस समय मप्र के इंदौर और बैतूल के ऊपर से गुजर रहा है। आंतरिक उड़ीसा के मध्य भागों पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है। अधिकारियों ने कहा कि बारिश की गतिविधि अगले दो दिनों तक जारी रहने और धीरे-धीरे कम होने का अनुमान है। 12 सितंबर को बंगाल की खाड़ी में एक सिस्टम बन रहा है। यदि यह स्ट्रांग रहा तो बारिश की जितनी कमी है वह आधी पूरी हो सकती है।
No comments:
Post a Comment