Breaking

07 September 2023

आपसी विवाद में जल्लाद पति ने पत्नी को कुएं में लटकाया, वीडियो हुआ वायरल


 जावद । जावद तहसील में पति की बर्बरता का शर्मनाक मामला सामने आया है। यहां के जावद थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले गांव किरपुरा में एक जल्लाद पति ने अपनी पत्नी को रस्सी से बांधकर कुए में फेंक दिया। पत्नी बाहर निकालने के लिए गिड़गिड़ाती और रोती हुई दिखाई दी पर जल्लाद पति का मन नहीं पसीजा।

 काफी देर बाद परिजनों के हस्तशेप के बाद महिला को बाहर निकाला। बताया जा रहा है कि पारिवारिक विवाद के चलते पति ने पत्नी को कुएं में लटकाया यह वीडियो करीब एक माह पूर्व का हे जो अब वायरल हुआ है। बताया जा रहा है कि इस वीडियो को खुद पति ने बनाया था। जिसे अब ससुराल पक्ष ने जारी किया वीडियो सामने आने के बाद प्रकरण दर्ज कर आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है ।


No comments:

Post a Comment

Pages