Breaking

18 September 2023

जनता मोदी जी और शिवराज जी के साथ-पाठक


  बैतूल। कांग्रेस पार्टी जब-जब सत्ता में रही है, चाहे देश या प्रदेश में आकंठ भ्रष्टाचार में डूबी रही है। हम सब जानते है कांग्रेस की जनविरोधी नीतियों ने जनता का कभी भला नहीं किया है। इनको जनता से कोई लेना देना नहीं है। कांग्रेस सिर्फ जनता को भ्रमित करने का काम करती है, लेकिन अब जनता कांग्रेस के किसी भी बहकावें में नहीं आने वाली। विधानसभा चुनाव में मध्यप्रदेश में फिर भाजपा सरकार बने इसके लिए कमल का बटन ही दबाएं ताकि प्रदेश की जनता की खुशहाली और मध्यप्रदेश की तरक्की में कोई बाधा न आए। यह बात उत्तरप्रदेश के उप मुख्यमंत्री श्री ब्रजेश पाठक ने बैतूल जिले की घोडाडोंगरी विधानसभा के चीरापाटला में रथ सभा को संबोधित करते हुए कही।

नीमच से प्रारम्भ हुई जन आशीर्वाद यात्रा सोमवार को नर्मदापुरम जिले की सिवनी-मालवा से रवाना। यहाँ यात्रा के प्रभारी श्री बंशीलाल गुर्जर, विधायक श्री प्रेमशंकर वर्मा, सह यात्रा प्रभारी डॉ तेज़ बहादुरसिंह चौहान आदि मौजूद रहे। यहाँ से यात्रा लोखर तलाई और ढेकना पहुंची। यहां पर रथसभा को संबोधित करते हुए श्री बंशीलाल गुर्जर ने ग्रामीणों से भाजपा को वोट देने का अनुरोध किया। यहाँ से यात्रा ने बैतूल जिले की घोडाडोंगरी विधानसभा में प्रवेश किया। स्थानीय पार्टी नेताओं ने यात्रा की अगवानी की। ग्राम चीरापाटला में उत्तरप्रदेश के उप मुख्यमंत्री श्री ब्रजेश पाठक ने यात्रा में शामिल होकर रथ सभा को संबोधित किया।


No comments:

Post a Comment

Pages