Breaking

13 September 2023

प्रधानमंत्री मोदी कल आयंगे, गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा करँगे अगवानी



 भोपाल। प्रधानमंत्री  श्री नरेंद्र मोदी  14 सितंबर गुरुवार को मध्य प्रदेश आ रहे है। प्रधानमंत्री बीना स्थित बीपीसीएल में पेट्रो केमिकल परिसर में 50 हजार करोड़ रुपए की लागत से होने वाले निवेश का भूमि-पूजन करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी  की भोपाल विमानतल पर अगवानी प्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा करेंगे। उन्हें मिनिस्टर इन वेटिंग बनाया गया है।

प्रधानमंत्री मोदी 14 सितंबर को दिल्ली से विशेष विमान से सुबह 10 बजे के लगभग भोपाल राजा भोज विमानतल पहुचेंगे।यहां उनकी अगवानी गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा करेंगे। इसके बाद मोदी जी  विमान द्वारा ही बीना पहुँचेंगे। वहां हेलीपेड पर प्रधानमंत्री  की अगवानी नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह  व कार्यक्रम स्थल पर अगवानी  लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव करेंगे। कार्यक्रम के समापन के बाद   विदाई  परम्परा की जवाबदारी परिवहन मंत्री गोविंद सिंह को दी गयी है। कार्यक्रम समापन के बाद दोपहर को प्रधानमंत्री वापस भोपाल लौटेंगे  और  विशेष विमान द्वारा छत्तीसगढ़ रवाना होंगे।

No comments:

Post a Comment

Pages