भोपाल - मध्य प्रदेश में पिछले कई महीनों से लगातार पोस्टवार चल रहा है। अब कमलनाथ को जवान फिल्म की तर्ज पर हैवान बताया गया है। कमलनाथ के पोस्टर शहर के कई इलाकों में लगाए गए हैं। इस पोस्ट को लेकर कांग्रेस ने आपत्ति जताई है और बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
कांग्रेस प्रवक्ता का कहना है कि बीजेपी हर की बौखलाहट में है। यही कारण है कि 45 साल की राजनीति के बाद भी कमलनाथ को बदनाम करने की साजिश बीजेपी की तरफ से की जा रही है। 15 महीने की सरकार में कमलनाथ ने नया सवेरा, युवाओं के लिए पॉलिसी एवं महिलाओं की सुरक्षा के लिए काम किया। बीजेपी के खिलाफ पहले भी शिकायत की गई थी। पुलिस ने कई घंटे तक बैठा के रखा लेकिन मामला दर्ज नहीं किया। कमलनाथ के बदनाम करने का बदला जनता लेगी। कांग्रेस प्रवक्ता का कहना है कि ऐसी हरकत करने पर भाजपा के खिलाफ एफआईआर कराई जाएगी। कांग्रेस का हर कार्यकर्ता बीजेपी की ऐसी हरकतों का जवाब देगा। वहीं बीजेपी को जन आशीर्वाद यात्रा में पत्थर मिलना है। मंदसौर इसका उदाहरण है। आने वाले दिनों में कांग्रेस का हर कार्यकर्ता कमलनाथ के साथ बीजेपी की हरकतों के खिलाफ जवाब देगा।
No comments:
Post a Comment