Breaking

06 September 2023

भाजपा को आशीर्वाद दीजिए, आपको नया मध्यप्रदेश देखने को मिलेगाः नितिन गडकरी

 


भाजपा को आशीर्वाद दीजिए, आपको नया मध्यप्रदेश देखने को मिलेगाः नितिन गडकरी*
*केंद्रीय मंत्री ने कहा- ये विकास का ट्रेलर, पूरी फिल्म के लिए भाजपा को आशीर्वाद दें*
*केंद्रीय मंत्री, मुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष, सांसद ने खंडवा से किया जन आशीर्वाद यात्रा का शुभारंभ*

खंडवा। भारतीय जनता पार्टी की सरकार आने से पहले मध्यप्रदेश के हाल सभी ने देखे हैं। सड़कों पर इतने गड्ढे थे कि चलना मुश्किल था। मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान के कार्यकाल में मध्यप्रदेश की तस्वीर बदल गई है। इसका श्रेय प्रदेश की जनता को है, जिसने भारतीय जनता पार्टी को चुनकर हमें काम करने का मौका दिया। एक बार फिर जन आशीर्वाद यात्रा आपका आशीर्वाद मांगने आ रही है। मध्यप्रदेश को संपन्न, समृद्ध बनाने और हर वर्ग का कल्याण देने के लिए भारतीय जनता पार्टी को अपना आशीर्वाद दीजिए, ये हमारा वादा है कि आपको नया मध्यप्रदेश देखने को मिलेगा। यह बात केंद्रीय मंत्री श्री नितिन गडकरी ने खंडवा में निमाड़ क्षेत्र की जन आशीर्वाद यात्रा के शुभारंभ के अवसर पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए कही। सभा को मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान एवं भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने भी संबोधित किया।
*मध्यप्रदेश बनेगा नं.1, किसान बनेंगे ऊर्जादाता*
श्री गडकरी ने कहा कि गांव, गरीब, मजूदर और किसानों का कल्याण भारतीय जनता पार्टी का लक्ष्य है। मैं प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज जी को धन्यवाद देना चाहता हूं कि उनके नेतृत्व में मध्यप्रदेश लगातार 7 बार से कृषि कर्मण अवार्ड जीत रहा है। यहां सिंचित क्षेत्र बढ़ा है और उसके साथ ही उत्पादन भी बढ़ रहा है। हर हाथ को काम और हर खेत को पानी के मंत्र पर चलते हुए मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार आगे बढ़ी और कृषि विकास दर तथा कृषि उत्पादन को बढ़ाया। श्री गडकरी ने कहा कि किसान हमारे अन्नदाता हैं, लेकिन कृषि उपज का वांछित मूल्य न मिल पाना उनकी राह में सबसे बड़ी बाधा है, क्योंकि इनके दाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तय होते हैं। इसलिए हमने तय किया कि किसानों को ऊर्जादाता बनाना है और प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में यह सपना पूरा हो रहा है। आज 100 प्रतिशत एथेनॉल से चलने वाली कारें आ रही हैं, हवाई जहाज उड़ रहे हैं, स्कूटर भी आने वाले हैं। उन्होंने कहा कि हमारा देश 16 लाख करोड़ से अधिक का फॉसिल फ्यूल आयात करता है। अगर ये पैसा बचेगा, तो हमारे किसानों को ही मिलेगा। श्री गडकरी ने कहा कि वैकल्पिक ऊर्जा के क्षेत्र में मध्यप्रदेश में अच्छा काम हो रहा है। थर्मल एनर्जी, सोलर एनर्जी और सोलर संयंत्रों में इलेक्ट्रोलाइजर लगाकर हाइड्रोजन उत्पादन का काम हो रहा है। इस क्षेत्र में प्रदेश में जो काम हो रहा है, उसे देखकर कहा जा सकता है कि जल्द ही मध्यप्रदेश हाइड्रोजन के उत्पादन में देश का नं.1 राज्य बनेगा और यहां के किसान ऊर्जादाता बनेंगे।
*प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में मध्यप्रदेश बन रहा देश का पॉवर स्टेशन*
श्री गडकरी ने कहा कि प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान की सरकार लगातार विकास और गरीब कल्याण के काम कर रही है। प्रधानमंत्री आवास योजना में 44 लाख लोगों को आवास दिये गए हैं, जो एक रिकॉर्ड है। उज्जवला योजना में गैस सिलेंडर मिल रहे हैं, तो आयुष्मान योजना में मुफ्त इलाज हो रहा है। जिस मध्यप्रदेश में 5-6 मेडिकल कॉलेज हुआ करते थे, वहां अब 30 से अधिक मेडिकल कॉलेज हैं। बच्चों को शिक्षा, किसानों को पानी और बिजली रही है। गांवों में उद्योग लग रहे हैं, जिनसे लोगों को रोजगार मिलेगा। अधोसंरचना में तेजी से सुधार हो रहा है। मध्यप्रदेश में इंदौर-हैदराबाद और देहली-मुंबई हाईवे बन रहे हैं, जिनके तैयार हो जाने पर एक घंटे में ओंकारेश्वर और 2 घंटे में बुरहानपुर से इंदौर पहुंचा जा सकेगा। प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में सड़क, बिजली, पानी, ट्रांसमिशन नेटवर्क का लगातार विकास हो रहा है और मध्यप्रदेश देश के पॉवर स्टेशन के रूप में उभर रहा है। श्री गडकरी ने कहा कि ये सब विकास का सिर्फ ट्रेलर है, पूरी फिल्म अभी बाकी है। मैं आपसे यही आग्रह करने आया हूं कि पूरी फिल्म देखने के लिए भाजपा को अपना आशीर्वाद दीजिए।
*कांग्रेस कहती है पर भाजपा करके दिखाती हैः शिवराज सिंह चौहान*
सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि देश और प्रदेश में सड़कों का जाल बिछाने वाले केन्द्रीय सड़क, परिवहन मंत्री श्री नितिन गड़करी जी आज मौजूद हैं। जो असम्भव को संभव कर दें, उनका नाम नितिन गडकरी है। मध्यप्रदेश की सड़कों को लेकर जब-जब गड़करी जी को अवगत कराया है, उन्होंने हमारी हर समस्या का निदान कराया है। आज जन आशीर्वाद यात्रा की शुरूआत हो रही है और बारिश का मौसम बन रहा है। अगर किसानों पर संकट आए तो घबराना नहीं, सरकार आपकी हर समस्या का निदान करेगी। श्री चौहान ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सरकार नहीं परिवार चलाती है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी पूरे देश को परिवार मानकर सरकार चलाते हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने न सड़क दी, न बिजली और, न पानी दिया। श्री चौहान ने कहा कि कांग्रेस सिर्फ कहती हैं पर हम करके दिखाते हैं। हम पानी और कोयले से बिजली बना रहे हैं और खंडवा मध्यप्रदेश में बिजली का हब है। ओमकारेश्वर में सोलर प्लांट लगाकर हम सूरज से बिजली बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी ने हर गरीब को पक्का मकान देने का काम किया है। जिन लोगों के नाम इस योजना में छूट गए हैं, उन्हें भी आचार संहिता लगने से मुख्यमंत्री आवास योजना में शामिल किया जाएगा, उन्हें भी पक्के घर दिए जाएंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि कांग्रेस के चक्कर में बिलकुल भी नहीं आना है, क्योंकि प्रदेश के विकास के लिए भाजपा की सरकार जरूरी है।
*सुरजेवाला की शह पर कांग्रेस के गुंडों ने जन आशीर्वाद यात्रा पर चलाए पत्थरः विष्णुदत्त शर्मा*
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष, सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि 2003 से पहले रही मिस्टर बंटाधार के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार के समय लोग सड़क, बिजली और पानी के साथ अपनी सुरक्षा तक के लिए मोहताज हो गए थे। कांग्रेस ने पूरे प्रदेश का बंटाधार कर दिया था। लेकिन 2003 के बाद भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने विकास और गरीब कल्याण के कामों से मध्यप्रदेश को विकसित प्रदेश बनाया है। श्री विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी और मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में डबल इंजन की भाजपा की सरकार ने विकास की गंगा बहाई है। इसलिए आज भारतीय जनता पार्टी की सरकार आपका आशीर्वाद लेने आपके द्वार आई है। श्री शर्मा ने कहा कि प्रदेश के पांच स्थानों से जन आशीर्वाद यात्राओं की शुरुआत हुई है। इन यात्राओं में भारतीय जनता पार्टी को अपार जन समर्थन मिलने से कांग्रेस पूरी तरह बौखला गई है। कल नीमच के मनासा में दिग्विजय सिंह, कमलनाथ और जनता को राक्षस बताने वाले सुरजेवाला की शह पर कांग्रेस के गुंडों ने जन आशीर्वाद यात्रा पर पथराव किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के इस अपराधिक कृत्य और गुंडागर्दी से भाजपा का कार्यकर्ता नहीं झुकेगा। आगामी चुनाव में प्रदेश की जनता और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता कांग्रेस को इसका जवाब देंगे।
    इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश संगठन महामंत्री श्री हितानंद जी, राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री प्रेम शुक्ला, प्रदेश शासन के मंत्री श्री कुंवर विजय शाह, श्री तुलसीराम सिलावट, सुश्री ऊषा ठाकुर, पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी श्री आशीष अग्रवाल, खण्डवा बुरहानपुर सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटील, रतलाम सांसद श्री गुमानसिंह डामोर, यात्रा प्रभारी व इंदौर सांसद श्री शंकर लालवानी, प्रदेश प्रवक्ता श्रीमती अर्चना चिटनीस, विधायक श्री राम डांगोरे, श्री देवेन्द्र वर्मा, श्री नारायण पटैल, आईडीए के अध्यक्ष श्री जयपाल सिंह चावड़ा, उपाध्यक्ष श्री गोलू शुक्ला, पूर्व मंत्री श्रीमती रंजना बघेल, जिला अध्यक्ष श्री सेवादास पटेल, श्री अरूण सिंह, श्री राजेश तिवारी सहित पदाधिकारी एवं का

No comments:

Post a Comment

Pages