Breaking

20 September 2023

बीजेपी नेता बोधसिंह भगत कांग्रेस में शामिल


 भोपाल ।
बालाघाट के बडे़ बीजेपी नेता और पूर्व सांसद बोध सिंह भगत ने आज कांग्रेस का दामन थाम लिया। पीसीसी में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने उन्हें कांग्रेस की सदस्यता दिलाई। इससे पहले पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष अनुभा मुंजारे कांग्रेस की सदस्यता ले चुकी हैं। दोनों नेता अन्य पिछड़ा वर्ग से आते हैं। बालाघाट जिले ओबीसी बहुल है और अधिकतर सीटों पर जीत-हार में निर्णायक भूमिका निभाता है। इसे देखते हुए भगत के कांग्रेस में शामिल होने को बड़ा झटका माना जा रहा है। बोध सिंह भगत के साथ सीएम शिवराज सिंह चौहान के विधानसभा क्षेत्र बुधनी के बीजेपी नेता राजेश पटेल और प्रदेश कार्यसमिति सदस्य और इंदौर के बीजेपी नेता प्रमोद टंडन ने भी आज कांग्रेस की सदस्यता ली।

कमलनाथ ने कहा कि शिवराज सिंह कहते हैं एक लाख लोगों को हर महीने रोजगार मिलेगा। मैं कहता हूं आप जो रिक्त पद हैं उनको ही भर दीजिए। अब यह सिस्टम बन गया कि पैसे दो और काम करो। पटवारी भर्ती में क्या हुआ। यह सब ने देखा है। हर जगह यही हालत है। प्रदेश की 70 फीसदी अर्थ व्यवस्था कृषि पर आधारित है। लेकिन,हासच खराब हैं। किसानों को खाद बीज के लिए भटकना पड़ रहा है। हमारा 15 महीने का कार्यकाल रहा। उसमें हमने अपनी नीति और नियत का परिचय दिया। हमने शुरुआत की थी वह तो सैंपल था। हम प्रदेश को सही पटरी पर लाना चाहते थे। आज नौजवान क्यों भटक रहा है क्योंकि कोई निवेश नहीं आता है। निवेश तब आता है जब लोग प्रदेश पर विश्वास करते हैं। लेकिन हमारे प्रदेश पर किसी को विश्वास ही नहीं। शिवराज सिंह कहते हैं मैं इन्वेस्टर सबमिट करता हूं। सब बेकार की बातें हैं यह आज हमें दिख रहा है। कांग्रेस की सदस्यता लेने के बाद बोध सिंह भगत ने कहा कमलनाथ सरकार सवा साल का कार्यकाल शानदार रहा। षड्यंत्र पूर्वक आपकी सरकार गिरा दी गई। बिजली को लेकर अच्छा निर्णय लिया था। सौ यूनिट जलाओ और सौ रुपया दो, उससे बिजली भी कम जलती थी। मेरी बीजेपी से लड़ाई नकली खाद बीज की थी। जिस भ्रष्ट मंत्री गौरीशंकर बिसेन पर आय से अधिक संपत्ति का मामला चल रहा उसे फिर मंत्री बना दिया।


No comments:

Post a Comment

Pages