Breaking

08 September 2023

विहिप निकालेगी प्रदेश में दो शौर्य यात्राएं


 भोपाल। विश्व हिंदू परिषद के द्वारा हिंदू जागरूकता को लेकर 2 शौर्य यात्राएं निकल जाने वाली हैं। पहली यात्रा की शुरुआत मुरैना से होगी वहीं दूसरी यात्रा की शुरुआत भोपाल से होगी। दोनों यात्राएं कुल मिलाकर 2504 किलोमीटर का सफर तय करेंगी।  इसमें 29 सभाएं होंगी।

 विश्व हिंदू परिषद के द्वारा निकाले जाने वाली शौर्य यात्राओं को लेकरपरिषद के प्रांत संयोजक सुशील सुडेले ने बताया कि हम सभी जानते हैं कि बजरंग दल हिंदुत्व के मुद्दे पर जागरूकता कार्यक्रम लगातार चल रहा है। देश पर आने वाले संकटों का सामना करने के लिए सबसे पहले बजरंग दल उपस्थित रहता है। उसी क्रम में हम हिंदू जागरूकता कार्यक्रम चलाने जा रहे हैं। उसके साथ ही देश भर में हो रही इंडिया नाम पर रियासत को लेकर विश्व हिंदू परिषद के संयोजक ने कहा कि हम केंद्र सरकार के इस कदम का स्वागत करते हैं अगर हर जगह भारत लिखा जाएगा तो यह हम सब के लिए गर्व की बात होगी।


No comments:

Post a Comment

Pages